Uttrakhand

कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की मांग

पौड़ी गढ़वाल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर में टेचिंग ग्राउंड नहीं होने से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टेचिंग ग्राउंड नहीं होने से पालिका द्वारा पिछले लंबे समय से पौड़ी-श्रीनगर मार्ग पर तिमली बैंड के पास कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जिस पर शहर के न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड के निवासियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर जल्द यहां पर कूड़ा निस्तारण नहीं किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड के निवासियों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने डीएम को बताया कि नगरपालिका यहां पर नियमों को ताक पर रखकर कूड़े का निस्तारण कर रही है। यहां पर सारा कूडा सड़कर मोहल्ले में गंदगी फैला रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस मार्ग से एमआईसी व सरस्वती विद्या मंदिर तिमली स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी इससे बुरा असर पड़ रहा है।

आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से प्रशासन को समस्या से अवगत कराया जा रहा है लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की नाकामी के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने 15 दिन के भीतर समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर सभासद संगीता रावत, युद्धवीर सिंह रावत, सुलोचना नेगी, गुडडी देवी, विनोद सिंह, जगमोहन भंडारी, किरन, नीलम, सुषमा आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top