Uttrakhand

रायल्टी व सीएसआर मद सीधे टिहरी जिले काे दिया जाए

नई टिहरी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पहाड़ी पार्टी ने टिहरी बांध परियोजना से उत्तराखंड सरकार को मिलने वाले रायल्टी व सीएसआर की धनराशि को सीधे टिहरी जिले को निर्गत करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। इसके लिए टिहरी विकास बोर्ड गठन करने की मांग भी की है।

पहाड़ी पार्टी के महा सचिव मोहन सिंह नेगी ने डीएम के माध्यम से पीएम को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि टिहरी बांध परियोजना जिले में कार्यरत एकमात्र बड़ी परियोजना है। लेकिन अत्यंत दु:खद है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 78 वर्ष बाद भी इसके अतिरिक्त टिहरी जिले में केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की एक भी किसी दूसरी बड़ी परियोजना का निर्माण नहीं कर पाया है। जिससे रोजगार और आय का सृजन हो। इस परियोजना से संपूर्ण टिहरी जिला प्रभावित है, चाहे वह पर्यावरण की दृष्टि से हो या फिर आर्थिक, सामाजिक रूप से। इस परियोजना की आय से उत्तराखंड सरकार को रायल्टी के रूप में दी जाने वाली धनराशि एवं सीएसआर की धनराशि सीधे टिहरी जिले को निर्गत की जानी चाहिए।

जिससे यह जिला विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके व पलायन की गति धीमी हो जाए। टिहरी बाध परियोजना के संदर्भ में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के अधिकार छीन रखे हैं और उत्तराखंड सरकार ने टिहरी के अधिकारी छीन रखे हैं। टिहरी विकास बोर्ड का गठन कर बांध की रायल्टी व सीएसआर मद बोर्ड को निर्गत की जाय। जिससे टिहरी का विकास हो सके।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top