
नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण जिले के अम्बेडकर थाना पुलिस ने मेरठ में ऐप के जरिए मादक पदार्थ खरीदारी के आर्डर लेकर पोर्टर से दिल्ली एनसीआर में डिलीवरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 27 सितंबर को दिल्ली, नोएडा और मेरठ में छापेमारी के बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों प्रमोद कुमार, संजय चतुर्वेदी और अनित सोम के पास से 13 लाख रुपये से ज्यादा का 37.79 किलोग्राम गांजा, एक बाइक और एक कार बरामद की गई।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने सोमवार को बताया कि 27 सितंबर को इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह, एएसआई पंकज राजोरा की एक टीम को सूचना मिली कि एक शख्स ड्रग्स और गांजे की पोर्टर के जरिए डिलीवरी करता है। आरोपित ने एक ऐप बनवाया है, जिसके जरिए वह आर्डर लेते हैं। पुलिस ने आरोपित की जानकारी जुटाई तो पता चला कि मदनगीर गांव में एक पार्सल आने वाला है। टीम ने लक्ष्मीनारायण मंदिर, शमशान घाट रोड, मदनगीर गांव के पास ट्रेप लगाकर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। बाइक सवार प्रमोद कुमार के पास से 1.761 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर संजय चतुर्वेदी को नोएडा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 676 ग्राम गांजा बरामद किया। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मेरठ के रहने वाले अनित सोम से गांजा लेते हैं। पुलिस ने सलावा गांव, मेरठ, उप्र में छापेमारी कर अनित सोम को गिरफ्तार किया। उसके बाद से 35.34 किलोग्राम गांजा, एक कार बरामद की गई। पुलिस की जांच में सामने आया है मेरठ का रहने वाला अनित सोम इस गिरोह का मुख्य आरोपित है। वह अपने ऐप के जरिए आर्डर बुक करता था। जबकि प्रमोद तक ड्रग्स व गांजा पहुंचने का काम संजय चतुर्वेदी करता था। संजय चतुर्वेदी नोएड़ा लाकर प्रमोद को डिलीवरी का पता और मादक पदार्थ देता था। जिसके बाद प्रमोद बताए गए पते पर डिलीवरी करने का काम करता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
