
काठमांडू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेपाल की पूर्व विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा के काठमांडू स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। नेपाल पुलिस की केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) की टीम ने काठमांडू में उनके घर, मायके और रिश्तेदारों के घर पर छापे मारे हैं। बीती रात से लगातार जांच चलने के कारण सीआईबी के अधिकारी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे रहे हैं।
सीआईबी के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक डॉ. मनोज केसी ने बताया कि डॉ. आरजू राणा के घर पर करोड़ों रुपये के नोट मिलने के संदर्भ में जांच को आगे बढ़ाने के लिए छापेमारी की गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि रविवार की मध्य रात से डॉ. आरजू राणा के सानेपा स्थित माता पिता के घर पर, जावलाखेल स्थित आरजू के भाई भूषण राणा के घर पर, बुढानिलकण्ठ स्थित उनके बेटे जयवीर के घर पर, डॉ. राणा के समधी यानी जयवीर के ससुराल में छापेमारी की जा रही है।
डॉ. आरजू पर बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों से लेकर सरकार की ट्रांसफर, पोस्टिंग में बड़ी रकम का लेनदेन करने का आरोप है। सीआईबी का दावा है कि इन सभी बड़े लेनदेन में वह अपने परिवार वालों का इस्तेमाल किया करती थी।
सरकार ने पहले ही डॉ. आरजू राणा और उनके पति डॉ. शेरबहादुर देउवा का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। विदेश जाने की तैयारी में देउवा दंपत्ति ने 19 सितंबर को नया पासपोर्ट जारी कराया था। सरकार के पास इस बात की सूचना थी कि दोनों नए पासपोर्ट के जरिए सिंगापुर जाने की तैयारी में थे, लेकिन बीते दिन सरकार ने सभी पूर्व प्रधानमंत्री तथा कई बड़े मंत्रियों के पासपोर्ट निलंबित करने का निर्देश दिए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
