RAJASTHAN

स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन 2 अक्टूबर से

स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन 2 अक्टूबर से

जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लघु उद्योग भारती की ओर से स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी- 2025 का भव्य आयोजन 2 से 4 अक्टूबर तक जवाहर कला केंद्र शिल्पग्राम जयपुर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने हुनर और उत्पादों को बड़े स्तर पर प्रस्तुत कर सकें।

लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महासचिव सुनीता शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी वर्ष 2021 से लगातार आयोजित की जा रही है। इसकी शुरुआत मात्र एक इकाई और 30 महिला उद्यमियों से हुई थी। जो आज बढ़कर चार महिला इकाइयों और 800 से अधिक उद्यमी महिलाओं तक पहुँच चुकी है।

इस स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी में लगभग 80 स्टॉल्स जिनमें हैंडिक्राफ्ट्स, टेक्सटाइल्स, ज्वेलरी, गृह सज्जा व खाद्य उत्पाद प्रदर्शित होंगे। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। लगभग 4 से 5 हजार आगंतुकों की उपस्थिति की संभावना रहेगी। स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी–2025 केवल व्यावसायिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण, आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top