

जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर स्थित ऐतिहासिक शिला माता मंदिर और मनसा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ शिला देवी के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर पहुंची उपमुख्यमंत्री ने विधिवत रूप से पूजा कर शक्ति की आराधना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे और राज्य में शांति, समृद्धि और विकास का वातावरण बना रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
