
नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने भारत में दो अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित मोहम्मद अब्दुल अजीज मियां और मोहम्मद रफीकुल पिछले दो साल से बिना वैध वीजा दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
पुलिस ने फिलहाल सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने सोमवार को बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक रूका हुआ है। वह नाम बदलकर नौकरी करता है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता किया और छापेमारी की। जहां पुलिस को दो संदिग्ध मिले।
पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की और वैध वीजा और यात्रा दस्तावेजों की मांग की। दोनों कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सकें और पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी हैं और बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहे हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ को सौंप दिया। जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
