Haryana

सोनीपत: मजदूरी के पैसों के विवाद में तीन घायल, एक गंभीर

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना उपमंडल के गांव गंगाना में रविवार रात को एक झगड़ा हिंसक रूप ले गया। लाठी-डंडों

से हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा

रही है जिसे रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान में भेजा गया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव

गंगाना निवासी अमित ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का कार्य करता है। उसके चाचा का बेटा

मोहित गांव के ही मुकेश के साथ रंग-रोगन का काम करता है। जब काम पूरा होने के बाद भी मजदूरी

के पैसे नहीं मिले, तो अमित और मोहित ने मुकेश के घर जाकर पैसे मांगे। इस पर वहां उसके

बेटे कपिल ने गाली-गलौच कर हाथापाई कर दी। बाद में पंचायत में समझौता हो गया।

रविवार

शाम को करीब सात बजे अमित अपने साथी सुरेंद्र के साथ खेत गया। इस दौरान सचिन और अश्वनी

ने उन्हें देखकर दुबारा गाली-गलौज की और धमकी दी। कुछ देर बाद खेत से लौटते समय जोहड़

के पास कपिल, सचिन, अश्वनी, आशीष, अमन, मुकेश और अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर आ गए और

हमला कर दिया। सुरेंद्र और उसका रिश्तेदार सुखवंत सिंह बचाने पहुंचे तो उन पर भी प्रहार

किया गया।

मारपीट

में सुखवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे पहले गोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया,

फिर गंभीर स्थिति के कारण रोहतक भेजा गया। पुलिस चौकी बुटाना को अस्पताल से सूचना मिली,

जिसके बाद थाना बरोदा पुलिस ने मुकेश, कपिल, सचिन, अश्वनी, आशीष, अमन और अन्य के खिलाफ

मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top