सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में एक महिला के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक महिला के
साथ ही कार्यस्थल पर कार्य करता था। उसने विश्वास हासिल कर महिला को मुरथल क्षेत्र
स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और गुप्त रूप से उसकी अशोभनीय
वीडियो बना ली। बाद में आरोपी ने उक्त वीडियो के माध्यम से भय दिखाकर छह लाख रुपये
वसूल लिए।
महिला
की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि युवक टिंकू सरोहा ने
पहले उससे मित्रता की और विश्वास जीतने के बाद होटल ले जाकर अनाचार किया। बाद में उसने
बार-बार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पुलिस
ने शिकायत मिलने के बाद महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के समक्ष
बयान दर्ज किए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तथा मामले
की गहराई से जांच चल रही है।
एक अन्य मामले में शहर की महावीर कॉलोनी से एक बीस वर्षीय युवती के रविवार देर रात से लापता
होने की पुलिस को सूचना मिली है। परिजनों का कहना है कि वह किसी कार्य से घर से निकली
थी, पर देर रात तक नहीं लौटी। उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। परिवार ने उसकी अपहरण की
आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस
ने सोमवार को युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है। आस-पास लगे चित्रग्राही यंत्रों की फुटेज
जांची जा रही है और उसके परिचितों से पूछताछ हो रही है। पुलिस का कहना है कि हर दिशा
में जांच जारी है तथा शीघ्र ही युवती को खोज लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
