Haryana

हिसार : श्रमिक समाज देश की रीढ़, उनके सम्मान से ही होगा विकास : प्रवीण पोपली

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मेयर प्रवीण पोपली व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़।

जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह आयोजित

हिसार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित

श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह के दौरान मेयर प्रवीण पोपली ने श्रम कानूनों और

सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह

के दौरान श्रमिकों के लिए श्रमिक साथी ऐप लॉन्च किया। इसके साथ ही ऑटो अप्रूवल सिस्टम

तथा कैंटीन यूपीआई पेमेंट सिस्टम की भी शुरुआत की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रवीण पोपली ने साेमवार काे कहा कि श्रमिक समाज देश

की रीढ़ हैं। यदि श्रमिक न हों तो विकास की गति ठहर जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा

श्रमिकों के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ सभी

श्रमिकों तक पहुंचे, इसके लिए जागरूकता सबसे जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज

में श्रमिकों को उनका अधिकार व सम्मान दिलाना हर नागरिक का कर्तव्य है। समारोह में

श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, दुर्घटना बीमा, पेंशन

योजना तथा स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान श्रमिकों को

बताया गया कि पंजीकृत होने पर उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और पारदर्शिता

भी सुनिश्चित होगी। श्रमिक विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से समझाया कि किस प्रकार

ई-श्रम कार्ड बनवाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक

मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित

में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रमिक ही संसार का

मुख्य आधार हैं, इसलिए उनके कल्याण के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। साथ ही उन्होंने

सेवा पखवाड़े के महत्व, एक पेड़ मां के नाम तथा इनके अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों

के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की।

इस अवसर पर कृष्णा सरसाना, संजीव रेवड़ी, पार्षद ओपी मालिया, डॉ. अशोक नैन,

डॉ. रविंद्र मलिक, जयवीर सैनी सहित श्रम विभाग के कर्मचारी व बड़ी संख्या में श्रमिक

मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top