Haryana

हिसार : रक्त का कोई विकल्प नहीं, आज तक किसी लैब में नहीं बन पाई एक बूंद : डॉ. आशा खेदड़

डॉ. कमल गुप्ता व डॉ. आशा खेदड़ का स्वागत करते आयोजन व अन्य।

सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, 103 यूनिट रक्त संग्रहित

हिसार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के

उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अर्बन मंडल में मंडल अध्यक्ष राहुल

सैनी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत विकास परिषद

वीर शाखा, भाजपा अर्बन मंडल व द इंस्पायर इंडिया की ओर से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने साेमवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी के सेवा ही सर्वोच्च धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस रक्तदान

शिविर का आयोजन किया गया है। इस सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यावरण संरक्षण

तथा स्वच्छता अभियान का अभूतपूर्व संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्त

का कोई विकल्प नहीं है और रक्त की एक भी बूंद आज तक कोई वैज्ञानिक किसी लैब में नहीं

बना पाया है। सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि रक्तदान से बड़ा

कोई दान नहीं है। रक्तदान शिविर के माध्यम से 103 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है।

सेवा पखवाड़ा के तहत अर्बन मंडल में यह सातवां कार्यक्रम था। भारत विकास परिषद वीर

शाखा के अध्यक्ष डॉ. रमेश आर्य ने बताया इस रक्तदान शिवर की सभी व्यवस्थाएं वीर शाखा

द्वारा की गई आगे भी करते रहेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री

डॉ. कमल गुप्ता, मेयर प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष राहुल सैनी, संयोजक प्रधान धर्मवीर

पानू, डॉ. जीआर गुप्ता, डॉ. वंदना गुप्ता, वरिष्ठ नेता फकीर चंद, मनदीप मलिक, जिला

उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी व सतीश सुरलिया, पीयूष महत्ता, सुरेश जांगड़ा, डॉ. सुमन यादव,

हर्ष बामल, महेन्द्र सिंह पानू, वीरेन्द्र सोनी, देशबंधु कौशिक, मंडल महामंत्री सुनील

कुमार, मोहित कुमार, प्रोमिला पूनिया, सुदेश चौधरी, सुभाष ढींगड़ा, स्वेता सिंगल, संजय भ्याना कोषाध्यक्ष, सुमित वर्मा, धर्मपाल गर्ग, राहुल

महिंद्रा, प्रदीप वर्मा, डॉ. तिलक राज आहूजा, चंद्रभान चोपड़ा, यशवंत जैन, संजय वर्मा

सिसाय, गिरिराज सिंह, रिसाल सिंह, फूल सिंह व प्रद्युमन शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top