Assam

असम सरकार ने सिंगापुर से मांगी मदद, ज़ुबीन गर्ग मामले में एमएलएटी लागू करने का अनुरोध

राजधानी के लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने गृहमंत्रालय को औपचारिक अनुरोध भेजा है, जिसमें सिंगापुर के साथ म्युचुअल लीगल अस्सिटेंस ट्रीटी (एमएलएटी) लागू करने की मांग की गई है। यह कदम असम के प्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से जुड़े मामले में उठाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएलएटी लागू होने के बाद सिंगापुर प्राधिकरणों से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित होगा। इसके तहत केस की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और आरोपितों को वापस लाने में भी सहायता मिलेगी, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top