
सिरसा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा प्रवक्ता द्वारा एक न्यूज चैनल पर लाइव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी गई मौत की धमकी अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि हमारे संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा आघात है। सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को मीडिया को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश की जनता यह सवाल पूछ रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, जो राहुल गांधी जैसे जननेता के खिलाफ रची जा रही है?
कुमारी सैलजा ने कहा है कि वह केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन से मांग करती हैं कि राहुल गांधी को मौत की धमकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई हो।
भाजपा नेतृत्व को इस कृत्य के लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। सैलजा ने कहा कि यह याद रखना होगा कि राहुल गांधी का परिवार पहले ही राष्ट्र की एकता और लोकतंत्र की रक्षा में दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को शहादत के रूप में खो चुका है। ऐसे में इस प्रकार की धमकियां केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। सांसद सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी निडर होकर आरएसएस-भाजपा की विचारधारा के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और जनता की आवाज को उठा रहे हैं। उन्हें डराने या धमकाने से उनका संकल्प और मजबूत ही होगा। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
