West Bengal

‘अर्जुनपुर हम सभी’ क्लब का पंडाल तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह से बंद

कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागुईआटी इलाका स्थित ‘अर्जुनपुर हम सभी’ (अर्जुनपुर अमरा सबाई) क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल सप्तमी की सुबह सोमवार सुबह 7 बजे कुछ तकनीकी खामियों के कारण अचानक बंद कर दिया गया। आयोजकों की ओर से यह दावा किया गया है। वहीं, दर्शकों का कहना है कि असल कारण भारी भीड़ का दबाव है।

इससे पहले षष्ठी की रात को यहां भारी भीड़ उमड़ी थी। बागुईआटी, नागेरबाजार से लेकर सातगाछी तक ऑटो और टोटो की लंबी कतारें देखी गईं, जिनका एकमात्र गंतव्य ‘अर्जुनपुर हम सभी’ का पंडाल था। पिछले कई वर्षों से इस पूजा ने उत्तर कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में विशेष लोकप्रियता हासिल की है। श्रद्धालुओं का मानना है कि श्रीभूमि और दमदम पार्क के दर्शन के बाद अर्जुनपुर के बिना पूजा अधूरी लगती है। इस बार तो चतुर्थी से ही लंबी लाइनों का सिलसिला शुरू हो गया था।

इस वर्ष क्लब ने अपनी थीम ‘मुखामुखी’ पर आधारित की है। विचार यह है कि मां दुर्गा के साथ-साथ हर इंसान को अपने आंतरिक सामर्थ्य का सामना करना चाहिए। इस संदेश को दर्शाने के लिए स्टेनलेस स्टील की ‘काइनेटिक’ संरचना और मातृशक्ति की प्रतिमा बनाई गई है, जिसने लोगों में खासा उत्साह और आकर्षण पैदा किया है। आयोजकों का कहना है कि शिक्षा और ज्ञान ही समाज को बदलने की असली शक्ति है, और यही संदेश इस वर्ष की थीम के माध्यम से दिया जा रहा है।

हालांकि सप्तमी की सुबह अचानक गेट बंद होने से लोगों में निराशा फैल गई। दर्शकों ने आरोप लगाया कि आयोजक विशाल भीड़ को संभालने में विफल रहे, इसलिए यह कदम उठाया गया। आयोजकों ने इसे मानने से इनकार किया है और उम्मीद जताई है कि शाम से पंडाल फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।——————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top