West Bengal

दांतन में मिली विवाहिता की फांसी पर लटकती लाश, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप।

बेलदा सुसाइड

पश्चिम मेदिनीपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के दांतन थाना क्षेत्र के बामनदा इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल के घर से फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। मृत महिला की पहचान उमा पड़िया (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दांतन थाना अंतर्गत कड़िया इलाके की निवासी थी।

मृत महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उमा की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बामनदा इलाके के एक युवक से हुई थी, जो नौकरी के सिलसिले में लंबे समय से बाहर रहते हैं। शादी के बाद से ही ससुर और सास द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर उमा को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी।

घटना की जानकारी मिलते ही दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top