सोपोर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोपोर पुलिस ने एक कुख्यात धोखेबाज और घोषित अपराधी ज़ुबैर अहमद गनी उर्फ़ पीना उर्फ़ मंसूर गनी पुत्र अब्दुल रशीद गनी निवासी रोहामा रफ़ियाबाद को गिरफ़्तार किया है जो लंबे समय से गिरफ़्तारी से बच रहा था।
आरोपी धोखाधड़ी और ठगी के कई मामलों में वांछित था और जम्मू-कश्मीर की विभिन्न माननीय अदालतों जिनमें बारामूला, बडगाम, कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर और कुलगाम की अदालतें शामिल हैं द्वारा जारी 19 गैर-ज़मानती वारंटों का सामना कर रहा था।
महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी को जेएमआईसी डांगीवाचा की माननीय अदालत सहित विभिन्न अदालतों द्वारा चार मामलों में घोषित अपराधी भी घोषित किया जा चुका था और बार-बार कानूनी कार्रवाई के बावजूद वह फरार था।
इस गिरफ्तारी के साथ सोपोर पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि एक लंबे समय से फरार और आदतन धोखेबाज़ को आखिरकार न्याय के कटघरे में लाया जाए।
सोपोर पुलिस दोहराती है कि कोई भी अपराधी चाहे वह कितने भी लंबे समय तक क्यों न बचता रहे कानून से बच नहीं सकता। कानून का राज कायम रखने और जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
