ENTERTAINMENT

मजबूत पकड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी ‘जॉली एलएलबी 3’

अक्षय कुमार, अरशद वारसी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख रहा है। हालांकि वीकडेज़ पर इसका जादू कुछ खास नहीं चला, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने संतोषजनक कमाई की।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज़ के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 90.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘ओजी’ और ‘मिराय’ जैसी फिल्मों से हो रहा है।

‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सुभाष कपूर ने संभाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में सफल कमाई के बाद अब फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर होने वाला है, जो अक्टूबर 2025 के अंत तक हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि ‘जॉली एलएलबी’ की पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई थी, जबकि इसका दूसरा भाग 2017 में आया था।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top