
नारनौल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने सोमवार को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली में पोस्टर-निर्माण एवं कविता-प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम या अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन-शैली है। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय-स्तर पर इस तरह की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को न केवल रचनात्मक मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित करती हैं। स्वच्छता को जीवन का स्थायी संस्कार बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), महेंद्रगढ़ में आयोजित पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्राओं ने ‘स्वच्छता ही सेवा‘, ‘प्लास्टिक-मुक्त जीवन‘ और ‘पर्यावरण संरक्षण‘ जैसे विषयों पर पोस्टर बनाकर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली में कविता-प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण-सुरक्षा और स्वच्छ भारत अभियान पर प्रेरणादायक कविताएँ प्रस्तुत कीं। इस प्रतियोगिता में चेष्टा और इंदु ने प्रथम, दिव्या और इंदु ने द्वितीय, जबकि प्रवीण और दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा, तन्नु, राधा और मधु को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर डॉ. राज रानी, संकल्प शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, कार्यक्रम-अधिकारी डॉ. मुकेश उपाध्याय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ के प्राचार्य जयपाल सिंह एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
