Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में तौफीक गिरफ्तार

-दिल्ली स्थित पाक एम्बेसी कर्मचारी को भेजता था सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी

पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले के गांव आली मेव निवासी 35 वर्षीय तौफीक को पलवल पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। तौफीक भारतीय सैन्य गतिविधियों और बीएसएफ से जुड़ी गोपनीय जानकारियां दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों तक व्हाट्सएप के जरिए पहुंचा रहा था। उसके मोबाइल से दर्जनों पाकिस्तानी नंबर बरामद हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, तौफीक वर्ष 2022 में अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था। वहीं उसकी मुलाकात पाक एम्बेसी में कार्यरत एक कर्मचारी से हुई। भारत लौटने के बाद भी उसका संपर्क कायम रहा। आरोपी को जासूसी से सम्बधित विभिन्न कार्य सौंपे जाते थे और उन्हें पूरा करने पर फंडिंग भी की जाती थी। वह दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर उस कर्मचारी से मुलाकात करता था।

जांच एजेंसियों के अनुसार, तौफीक ने वॉट्सऐप के जरिए बीएसएफ में तैनात एक कर्मचारी और पलवल के अन्य लोगों की जानकारी पाकिस्तान भेजी। उसके मोबाइल से दर्जन भर से अधिक पाकिस्तानी नंबर बरामद हुए हैं, जिन पर वह कॉल और चैट करता था।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद तौफीक ने अपने इलाके में कई लोगों से संपर्क साधा। वह उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने की सलाह देता था और कुछ को भेजने में मदद भी कर चुका है। यह मानना है कि इस नेटवर्क के तार काफी लंबे हैं और तौफीक अकेला इसमें शामिल नहीं हो सकता। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top