
चित्तौड़गढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कपासन में सूरज माली हमला प्रकरण में 13 दिन से दिया जा रहा धरना रविवार रात को समाप्त हो गया। यहां आरएलपी सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में धरना देकर बैठे लोगों और प्रशासन में सहमति बनी। उसके बाद धरने को समाप्त करने का निर्णय किया गया। इस मामले में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने धरने पर आकर मांगों के प्रति सहमति प्रदान की।
जिल के कपासन में तालाब को भरने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे सूरज माली पर जान लेवा हमला हुआ था। इस घटना के विरोध में 13 दिन से धरना दिया जा रहा था। वहीं एक दिन पहले हनुमान बेनीवाल ने प्रशासन को चित्तौड़गढ़ कूच की चेतावनी दी थी। लेकिन वे खुद ही धरनास्थल पर रात को पहुंचे। इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन से हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी। इस दौरान धरने को सांसद हनुमान बेनीवाल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। सभी समाज इस मामले में एक जुट होकर लड़े। तभी सूरज माली जैसे गरीब को न्याय मिला है। आगे भी अगर सभी साथ रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सूरज माली के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे दी गई है और शेष 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी जल्दी दी जाएगी। सूरज माली के उपचार का सारा खर्च भी सरकार उठाएगी। एडीएम ने बताया कि परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा नई सब्जी मंडी में दुकान देंगे। इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने कहा कि शेष आरोपित भैरूलाल अहीर सहित अन्य संदिग्धों की जांच एसओजी से करवाई जाएगी। इन मांगों पर प्रशासन एवं प्रदर्शनकारियों में सहमति बनने के बाद धरना खत्म कर दिया। इससे पुलिस एवं प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
