

फिरोजाबाद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने रविवार देर रात्रि जिले के टॉप टेन सक्रिय अपराधी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मुखिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी थाना सिरसागंज वैभव कुमार सिंह रविवार देर रात्रि पुलिस टीम के साह सूरजपुर दुगमई नहर के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नगला खंगर की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान मुखिया पुत्र लायक सिंह निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज के रूप में हुई है। जो थाना सिरसागंज के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसका अपराधिक इतिहास है।घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
