Jharkhand

उपायुक्त और एसएसपी ने दुर्गा पूजा पंडालों का बाइक से किया निरीक्षण

निरीक्षण करते उपायुक्त और एसएसपी
बाइक से निरीक्षण करते उपायुक्त और एसएसपी

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी राकेश रंजन बाइक से रविवार देर रात को रांची शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया।

साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहे, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक सुविधाओं जैसे पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने पूजा समितियों के आयोजकों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों और चुनौतियों पर चर्चा की।

इस दौरान एसएसपी राकेश रंजन ने पुलिस बल की तैनाती, निगरानी व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों, पुलिस पिकेट्स, और गश्ती दल की प्रभावी तैनाती पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की सभी दुर्गा पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और निरंतर निगरानी करते रहे।

दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए प्रभावी यातायात प्रबंधन लागू किए गए है।

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान आपातकालीन तैयारियां जैसे अग्निशमन, चिकित्सा सुविधा, और आपातकालीन सेवाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा राँची शहर का एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव है। हमारा लक्ष्य है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में इस पर्व का आनंद ले सकें। इसके लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और शहर में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हमारी टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं, और हम सभी से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

जिला प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पूजा पंडालों में दर्शन के दौरान शांति बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें, और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि दुर्गा पूजा का यह पर्व शहर में हर्षोल्लास, शांति, और सुरक्षा के साथ संपन्न हो।

इन दुर्गा पूजा पंडालों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

-बकरी बाज़ार

-अल्बर्ट एक्का चौक

-ओसीसी क्लब

-बांग्ला स्कूल

-हरमू चौक

-बूटी मोड़

-राजस्थान मित्र मंडल

-सत्य अमर लोक, हरमू

-चर्च रोड, रांची

इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक पारस राणा और पुलिस उपाधीक्षक केवी रमण सहित सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top