CRIME

शुद्धता की मुहर लगाकर नकली आभूषण बेचने वाला गिरफ्तार

शुद्धता की मुहर लगाकर नकली आभूषण बेचने वाला गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नकली सोने -चांदी का आभूषण को असली बताकर बेचने वाले नटवरलाल को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बीए पास है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने शनिवार की शाम को पंकज कपूर निवासी जनपद पानीपत हरियाणा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। यह इंदिरापुरम के साया अपार्टमेंट में रह रहा था। वह 3 साल से दर्जनो लोगों के साथ ठगी कर चुका था। पुलिस की कुछ दिनों से उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि आरोपी नकली आभूषणों पर शुद्धता की मोहर लगता था। कई ग्राहकों को ऐसे गहने बेच देता था। आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस या जीएसटी पंजीकरण नहीं मिला। आरोपी गाजियाबाद में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के भाई की ज्वेलरी की दुकान है। सुनार परिवार का होने के कारण उसे सोने- चांदी की जानकारी थी।

उन्होंने बताया कि इसके पास से नकली सोने की बने हुए 61 कड़े, 71 अंगूठियां, गले की 25 चेन 26 मंगलसूत्र, 8 ब्रेसलेट, 170 झुमकी, चांदी के नोट, मूर्तियां, 13 कटोरी, खड़ाऊं आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top