West Bengal

बेलदा में ट्रक दुर्घटना, तीन वाहन आपस में भिड़े

बेलदा टैंकर एक्सिडेंट
बेलदा एक्सीडेंट

पश्चिम मेदिनीपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर बेलदा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घटना में एक टैंकर, एक लॉरी और एक ट्रक आपस में टकरा गए। टैंकर तेज गति में होने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रही लॉरी को जोरदार धक्का मार दिया। पीछे से आ रहा ट्रक भी इस हादसे में टकरा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर ने सबसे पहले धक्का मारा, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में टैंकर का चालक घायल हो गया है।

घटना की खबर पाकर बेलदा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।फिलहाल पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कर दिया है। घटना की जांच की जा रही है। बालेश्वर खड़गपुर 16 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटना से स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top