
– इंदौर के वीआईपी परस्पर नगर स्थित नवरात्र महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंदौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा शरीर पंचतत्व से मिलकर बना है और हमारे भीतर अनन्त शक्तियां समाहित है। संसार में रहकर मनुष्य परमात्मा को उसी तरह से खोजता है, जिस तरह से मृग कस्तुरी को खोजता फिरता है। जबकि मृग की नाभि में ही कस्तुरी होती है, उसी तरह मनुष्य के भीतर ही आत्मस्वरूप परमात्मा विराजमान रहता है। परमात्मा हमें किस रूप में दर्शन दे दे, यह कोई नहीं जान सकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार की रात इंदौर में वीआईपी परस्पर नगर स्थित अति विशाल नवरात्र महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अपना सम्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर में जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज ने इंदौर में आकर जो नवरात्र महोत्सव मनाया है, उससे एक अलग आनंद की अनुभूति हो रही है। यह मेरा भी सौभाग्य है। इस विशाल प्रांगण में शक्ति और आनंद का ऐसा लोक है, कि इन्द्र भी शरमा जाये।
डॉ. यादव ने आगे कहा कि महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच इंदौर में बसा यह सुंदर स्थान आज सभी को प्रेरणा दे रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम हमारी परम्परा है, जिसका दर्शन आज नवरात्र महोत्सव में हो रहा है। इस अवसर पर डॉ. यादव ने जगतगुरू वसंत विजयानंदगिरी महाराज के शतायु होने की कामना की। इस अवसर पर विजयानंदगिरी महाराज ने मुख्यमंत्री जी को 154 औषधियों से युक्त स्वर्ण कलश भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर नगर में गरबा पांडालों में गरबा उत्सव में शामिल हुए। वे सादगी गरबा महोत्सव, श्री गणपति प्रबंध समिति द्वारा आयोजित नवदुर्गात्सव, साकेत ना गरबा और अभय प्रशाल ताल गरबा में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साकेत ना गरबा में कहा कि माँ की आराधना की अद्भुत संस्कृति है। कंस का नाश करने के बाद ब्रज का रास आज महारास का स्वरूप इंदौर में गरबा के आस्था और सनातन प्रेमियों में दिखाई दे रहा है। ऐसे आयोजनों से हमारा रोम-रोम रोमांचित होता है। बिना फूहड़ता के आयोजन आनंदमयी संस्कृति का गौरवांवित करता है। उन्होंने सनातन व गरबा प्रेमियों को दशहरे-दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, उषा ठाकुर,मालिनी गौड़, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, संभागायुक्त सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, सुमित मिश्रा, टीनू जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
