Uttar Pradesh

कलेक्ट्रेट के कोषागार में घुसा छह फीट लंबा कोबरा

कोबरा पकड़ती टीम

वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा,वीडियो वायरल

झांसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार में कोबरा सांप जा घुसा। यह देख कर्मचारियों के बीच उथल पुथल मच गई। जब कर्मचारी ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो वह फुस्कार मारने लगा। इससे कर्मचारी डर गए और बाहर निकल आए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद सांप को पकड़ लिया गया। घटना शनिवार की है,लेकिन इसका वीडियो रविवार काे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य कोषागार ऑफिस है जहां जिले भर के सरकारी पेमेंट, पेंशन व वेतन आदि निकलने का काम यहीं से होता है। शनिवार सुबह कर्मचारी ऑफिस पहुंचकर काम कर रहे थे। तभी उनको मुख्य कोषाधिकारी के रूम में एक काला सांप नजर आया। जब कर्मचारी पास में पहुंचे तो वो फन फुलाकर खड़ा हो गया और फुफकार मारने लगा। डर के मारे कर्मचारी बाहर भाग गए और वन विभाग को सूचना दी। तब वन दरोगा टीएस भदौरिया समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 6 फ़ीट लम्बे सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top