

रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दीपाटोली स्थित श्री श्री बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति और लालपुर के हरिमती मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया । पट खुलने के बाद उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए और शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा से राज्य की उन्नति एवं राज्यवासियों के सुख, समृद्धि, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। दोनों ही पूजा पंडालों में भक्तिमय वातावरण में माता रानी के जयकारे के बीच उन्होंने मां दुर्गा से समस्त राज्यवासियों के मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।
श्रद्धा एवं आस्था का उमड़ रहा सैलाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान हो रही लगातार बारिश के बाद भी श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां के भव्य और आकर्षक पंडाल दुर्गोत्सव की शोभा बढ़ा रहे हैं । वर्षों से चली आ रही यह परंपरा हर साल और आगे बढ़े, माता रानी से यही कामना करते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री का पूजा पंडाल में आगमन पर पूजा समिति की ओर से स्वागत और अभिनन्दन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
