
धमतरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सनातन धर्म के प्रचारक एवं आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज की प्रेरणा से स्थापित प्रेम प्रकाश आश्रम धमतरी में 20 वें वार्षिक महोत्सव का पंचदिवसीय आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है।
शनिवार 27 सितंबर की सुबह श्रीमद्भगवद्गीता एवं स्वामीजी द्वारा रचित प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 28 सितंबर को शाम चार से सात बजे तक पुरुषों और महिलाओं की सहभागिता से स्कूटर रैली निकाली गई। स्कूटर रैली में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना। शहर के मुख्य मार्ग से यह स्कूटर रैली वापस समाज भवन पहुंची। रास्ते भर समाजजनों ने गुरूवर के जयकारे लगाए। इसके तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 30 सितंबर मंगलवार को सुबह नौ बजे हवन का आयोजन होगा। इसके बाद प्रेम प्रकाशी ध्वजा का वंदन-पूजन कर ध्वजारोहण किया जाएगा। संत मंडली एवं पूज्य महाराजश्री सत्संग प्रवचन देंगे। इसके उपरांत भंडारा होगा। शाम का कार्यक्रम श्री प्रेम प्रकाश आश्रम, दल्लीराजहरा में संपन्न होगा। एक अक्टूबर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से 12.30 बजे तक सत्संग प्रवचन, श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहब का भोग पारायण होगा। तत्पश्चात भंडारा रखा जाएगा। संध्या कार्यक्रम में द्वितीय पीठाधीश्वर तपोमूर्ति सद्गुरु स्वामी सर्वानंद महाराज के 129 वें जन्मोत्सव को समर्पित होगा। इसमें 129 ज्योतियां प्रज्वलित कर केक महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा। बधाई गीत गाए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में पूज्य संत मंडली और महाराजश्री द्वारा पल्लव प्रार्थना कर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम धमतरी के 20वें वार्षिक महोत्सव का समापन किया जाएगा।
29 सितंबर सोमवार को प्रेम प्रकाश मण्डल के पंचम पीठाधीश्वर पूज्य सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज संत मंडली सहित धमतरी पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे घड़ी चौक से शोभायात्रा के रूप में उनका स्वागत कर आश्रम लाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य स्वागत समारोह, सत्संग प्रवचन और भंडारा होगा। शाम पांच से आठ बजे तक सत्संग एवं भंडारा रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
