CRIME

देवी पंडालो में अश्लील गाने गाने पर दो लोगों पर एफआईआर

पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में

हमीरपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में देवी पाण्डाल के पास और मुख्य चौराहे पर अश्लील और द्विअर्थी गाना गाने के आरोप में रविवार को पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है हालांकि दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

कस्बे के नेशनल चौराहे पर महिलाओ और लडकियों को देखकर अश्लील कमैंट्स और द्विअर्थी गाना गाने के आरोप में उपनिरीक्षक विनेश गौतम ने कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी अजहर उर्फ़ अज्जू पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार किया है जबकि उपनिरीक्षक कोमल ने तहसील रोड स्थित देवी पाण्डाल के निकट अश्लील गाना गाने के आरोप में सदर कोतवाली के कलौली तीर निवासी गुलशन पुत्र संजय वर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि देवी पंडालों पर अश्लील और फूहड़ गाने गाए जाने की शिकायत पर दो लोगों पर मुकदमा लिखा गया है। कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top