
रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मल्टीस्पेशियलिटी और फिजियोथेरेपी सेवाएं देने के लिए रविवार को प्लाजा सिनेमा के पास स्थित पार्क स्क्वायर बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर द आरएनबी क्लिनिक का शुभारंभ हुआ।
इस क्लिनिक का उद्घाटन रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवा पहुंचे, इस दिशा में मेडिकल सर्विस का होना जरूरी है। इस दिशा में द आरएनबी क्लिनिक एक महत्वपूर्ण कार्य करेगा। क्लिनिक के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ रोबिन्स कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ भास्कर सिंह और प्रशासनिक प्रमुख डॉ नीलम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अत्याधुनिक मल्टीस्पेशियलिटी और फिजियोथेरेपी क्लिनिक में एक ही छत के नीचे न्यूरोसर्जरी, आर्थोपेडिक, विशेष परामर्श, फिजियोथेरेपी और पुनर्वास जैसी सेवाएं दीं जायेंगी।
वहीं, महिला और बच्चों के लिए भी ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगा। ओपीडी सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द आरएनबी क्लिनिक से जुड़े हुए हैं। इनमें कई डॉक्टर दिल्ली से भी है। ये डॉक्टर रांची में मरीजों से देखेंगे और उचित परामर्श देंगे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों में ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ वी आनंद नायक, ऑर्थोपेडिक हैंड सर्जन डॉ निशांत सोनी सहित रांची के कई स्पेशलिस्ट्स डॉक्टरों के नाम शामिल हैं। जिन मरीजों के लिए व्यक्तिगत रूप से आना संभव नहीं होगा उनके लिए विशेष होम-केयर सेवाएं और ऑनलाइन परामर्श भी उपलब्ध रहेगा। फिजियोथेरेपी के लिए भी अत्याधुनिक मशीनें लगाई गयी हैं।
मौके पर डॉ कमर ज़हीर, बिरेंद्र सिंह, एनएन पांडेय, उषा गुप्ता, मंजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
