
धमतरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र के ग्राम कोड़ेगांव (बी) स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में एक और शिक्षक की पदस्थापना कर दी गई है। अब विद्यालय में दर्ज संख्या के अनुरूप पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। गौरतलब है कि पूर्व में इस शाला में दो शिक्षक कार्यरत थे, किंतु युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के चलते एक शिक्षक के स्थानांतरण के बाद विद्यालय एकल शिक्षकीय हो गया था। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की स्थिति बन गई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया। संकुल प्राचार्य, संकुल केंद्र मोंगरागहन के माध्यम से आदेश जारी कर सहायक शिक्षक एल.बी. विष्णुदास दुबे का स्थानांतरण शासकीय प्राथमिक शाला भिडावर से कर उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेगांव (बी) में पदस्थ कर दिया गया। नई नियुक्ति से अब विद्यालय में नियमित और सुचारू रूप से शिक्षण कार्य चल सकेगा। ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने कहा है कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप हर शाला में शिक्षक सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंच सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
