

धमतरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अंचल में हुई तेज वर्षा के बाद 28 सितंबर को गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र से प्रति सेकेंड 17642 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इससे गंगरेल बांध लबालब भर गया है।
आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के पांच गेटों से प्रति सेकेंड 12100 क्यूसेक पानी रूद्री बांध में छोड़ा जा रहा है। रूद्री बांध में पानी की आवक तेज होने के बाद रूद्री बांध के चार गेटों से महानदी में भी तेजी के साथ पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने व बांधों के लबालब होने के बाद सभी बांधों की नजारा आकर्षक हो गया है, जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं।
रविवार 28 सितंबर को गंगरेल बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध में पानी की अच्छी आवक होने के साथ बांध का जलभराव 31.417 टीएमसी भर चुका है। बांध लबालब हो गया है। अपनी क्षमता से गंगरेल बांध 96 प्रतिशत से अधिक भर गया है। जबकि कैचमेंट क्षेत्र से गंगरेल बांध में 17642 क्यूसेक पानी की आवक लगातार बनी हुई है, इससे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के पांच गेटों से 12100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के पांच रेडियल गेट छह, सात, आठ, नौ और 10 से 10450 क्यूसेक पानी रूद्री बांध में छोड़ा गया है। जबकि पेन स्टाक से 1650 क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है। दोनों मिलाकर कुल 12100 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। गंगरेल बांध लबालब होने के बाद बांध का नजारा व प्राकृतिक क्षेत्र आकर्षक हो गया है। गंगरेल बांध के गेटों से पानी छोड़ने के बाद उसे देखने के लिए सैलानियों की भीड़ लग रही है।
गंगरेल बांध के पांच गेटों से लगातार पानी छोड़ने के बाद रूद्री बांध का जलभराव तेजी से बढ़ गया। पानी की अच्छी आवक को देखते हुए रूद्री बांध प्रबंधन ने रूद्री के चार गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा। महानदी में तेजी से पानी बह रहा है। वहीं रूद्री बैराज से महानदी मुख्य नहर में भी पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा जिले के सोंढूर, माड़मसिल्ली और दुधावा बांध में पानी की अच्छी आवक होने के साथ सभी बांध लबालब भर चुका है और बांधों में जलभराव अधिक होने के कारण गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
