Uttar Pradesh

प्रकृति भारती में 3100 कन्याओं का हुआ पूजन

कन्याओं का पैर प्रक्षालन करते हुए

लखनऊ,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रकृति भारती कार्यालय पर रविवार को मोहनलालगंज के आसपास सेवा बस्तियों से आयी 3100 कन्याओं का पूजन किया गया। प्रकृति भारती पहुंचने पर प्रेरणा कार्यालय से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सभी कन्याओं के पैर धुले और फिर बैठाकर भोज कराया। कन्या पूजन के बाद सभी कन्याओं को दक्षिणा दी गयी और उन्हें उपहार भी भें​ट किए गये।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। कन्या को देवी का स्वरूप माना जाता है। इसलिए कन्या पूजन करने से जीवन में शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेटियों को समान अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। आज हर क्षेत्र में भारत की बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top