RAJASTHAN

मुख्यमंत्री ने पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में की पूजा—अर्चना

मुख्यमंत्री ने पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में की पूजा—अर्चना

जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग जिले के पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उन्होंने मुकुट मुखारविंद मंदिर की तलहटी पर दुग्ध एवं जलाभिषेक कर गिरिराज जी की आरती की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान शर्मा ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीयतापूर्वक संवाद भी किया।

शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री जड़खोर गौशाला में गो-सेवा का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज विकास परियोजना का कार्य प्रगति पर है। ब्रज चौरासी कोस एवं गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग सहित समस्त धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इससे निकट भविष्य में गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग भक्तों के लिए और भी आकर्षक एवं सुविधाजनक होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top