RAJASTHAN

बाला किला वन क्षेत्र में विचरण करते बाघिन एसटी-2302 के साथ दो शावकों की हुई कैमरे में हुई तस्वीर कैद

बाला किला वन क्षेत्र में विचरण करते बाघिन एसटी-2302 के साथ दो शावकों की हुई कैमरे में हुई तस्वीर कैद

जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व के करणी माता मंदिर के पास बफर क्षेत्र में बाघिन एसटी-2302 को अपने दो शावकों के साथ कैमरा ट्रैप होने से सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगरों की संख्या 50 होने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

वन राज्य मंत्री शर्मा ने बताया कि विगत दिनों वन क्षेत्रा के बाघ परियोजना सरिस्का के बफर रेंज में बाघिन एसटी-2302 ने शावक को जन्म दिया था। कैमरा ट्रैप में बाघिन के साथ एक शावक की तस्वीर कैद हुई थी तथा करणी माता वन क्षेत्र में अब एसटी-2302 के साथ दूसरा शावक भी देखा गया है। इससे अब सरिस्का टाइगर रिजर्व में टाइगरों की संख्या 50 हो गई जो टाइगरों की बढती संख्या के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही, शोर और भीड़भाड़ से बचें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top