Madhya Pradesh

उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, मृतक के परिजन को सौंपे चेक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजन को सौंपे चेक

भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान रविवार को पीपलीनाका स्थित दिवंगत सब इंस्पेक्टर स्व. अशोक शर्मा के निवास पहुंचकर दुर्घटना में दिवंगत हुए तीनों पुलिसकर्मी के निधन पर दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सब-इंस्पेक्टर स्व. अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर स्व. मदनलाल निनामा, कांस्टेबल स्व. आरती पाल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर परिजन को सांत्वना दी और ढांढसा बंधाया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. शर्मा और निनामा के परिजन को 01-01 करोड़ की राशि और स्व. पाल के परिजन को 59 लाख की राशि के चेक प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रभावित परिवारों के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विगत दिनों एक दुखद हादसे में हमारे पुलिस के साथियों का निधन हो गया, यह बड़ी दुखद घटना है। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। राज्यसभा सदस्य बाल योगी उमेश नाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गहलोत उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top