Madhya Pradesh

मप्रः आरडीएसएस अंतर्गत पश्चिम मप्र का 80वां सब स्टेशन कलालिया में ऊर्जीकृत

आरडीएसएस अंतर्गत पश्चिम मप्र का 80वां सब स्टेशन

भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन की महत्वपूर्ण रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस अंतर्गत पश्चिम मप्र का 80वां 33/11 केवी सब स्टेशन रतलाम जिले के कलालिया (जावरा) में प्रोटोकॉल के साथ ऊर्जीकृत किया गया। ग्रिड की लागत 1.85 करोड़ हैं। इससे कलारिया, रिंगनोद, मातामेलकी, दाहखेड़ा ग्रामों के करीब दो हजार ग्रामीण घरेलू एवं कृषि क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरडीएसएस अंतर्गत रतलाम जिले में कलालिया समेत अन्य स्थानों सांगाखेड़ा, राजाखेड़ी, बरखेड़ी, गुर्जर बर्डिया, आम्बा, बड़ायला माताजी, नायन, भाटखेड़ी मिलाकर कुल 9 सब स्टेशन तैयार हुए हैं।

प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में 11, उज्जैन जिले में 11 सब स्टेशन तैयार हुए है। वहीं अन्य जिलों में मंदसौर, आगर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, आगर, देवास, झाबुआ इत्यादि जिलों में 2 से 8 सब सब स्टेशन ऊर्जीकृत होकर विद्युत आपूर्ति सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरडीएसएस अंतर्गत इन 5 एमवीए क्षमता के ग्रिडों से कंपनी क्षेत्र मालवा निमाड़ की विद्युत वितरण क्षमता में 400 एमवीए की बढ़ोत्तरी हुई हैं।

प्रबंध निदेशक ने रतलाम जिले के सब स्टेशनों को समय पर पूरा कराने के लिए अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा एवं कार्यपालन यंत्री महेंद्र दीक्षित को बधाई दी और उपभोक्ता सेवाओं के सतत संचालन का आह्वान भी किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top