Uttrakhand

एबीवीपी ने उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में लहराया परचम, 332 पदों पर जीत

परिषद के विजेता छात्र।

देहरादून, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 332 पदों पर जीत हासिल की। परिषद ने एक बार फिर यह प्रमाणित कर दिया है कि छात्रों का अडिग विश्वास सदैव उस संगठन के साथ रहा है, जो निष्ठापूर्वक छात्रहितों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर रहता है।

उत्तराखंड में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के 58, उपाध्यक्ष 52, महासचिव 47, कोषाध्यक्ष 51, सह सचिव 50, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि 62, सांस्कृतिक सचिव 6, छात्रा उपाध्यक्ष के 6 पदों पर परचम लहराया। कुल 332 पदों पर जीत हासिल की है।

परिषद ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (श्रीनगर) में अध्यक्ष पद पर महिपाल बिष्ट और जी.आर. पद पर विदिशा सिंह के साथ ही डीएवी कॉलेज (देहरादून) में अध्यक्ष पद पर ऋषभ मल्होत्रा की जीत दर्ज की। इसके अलावा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय (ऋषिकेश), डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कोटद्वार), एलएसएम (पिथौरागढ़), एमबीपीजी (हल्द्वानी) और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (गैरसैंण) में भी परचम लहराया।

परिषद् के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने कहा की यह विजय केवल परिषद की विजय नहीं, बल्कि हर उस विद्यार्थी की विजय है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है, संघर्ष और संगठन को ही जीवन का मूल मंत्र मानता है। सैन्य भूमि उत्तराखंड में शहीद भगत सिंह जी की जयंती के दिन मिली यह विजय वीर शहीदों का आशीर्वाद से मिली है और यह जीत उत्तराखंड की जीत है, पहाड़ की जीत है|

यह विजय केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नहीं, बल्कि उस संपूर्ण युवा शक्ति की है जो राष्ट्रहित को सर्वोच्च मानते हुए शिक्षा और संस्कार के संग राष्ट्र पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प रखती है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर और छात्रशक्ति का हार्दिक आभार व सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top