
दमोह, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेडा के कुछ मजदूरों के कर्नाटक राज्य में बंदी बनाने का वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तत्काल कार्यवाई प्रारंभ कर कर दी गयी है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मोहड़ तहसील तेंदूखेड़ा के कुछ नागरिक कर्नाटक राज्य के बीजापुर जिले के ग्राम डाबरी में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। जिला प्रशासन को जैसे ही इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई, त्वरित रूप से संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई हैं। कलेक्टर कोचर ने बताया इन नागरिकों से संपर्क स्थापित हो चुका है और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ प्रारंभ कर दी गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा भी इन नागरिकों से संपर्क कर उनकी स्थिति की जानकारी ली जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
