Madhya Pradesh

हमारा लक्ष्य है कि गाँव-गाँव और हर बस्ती तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचें : मंत्री सिलावट

इंदौर के क्षिप्रा में आयोजित संभाग स्तरीय निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर
इंदौर के क्षिप्रा में आयोजित संभाग स्तरीय निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर

– इंदौर के क्षिप्रा में संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों नागरिकों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण, मरीजों को वितरित की गई नि:शुल्क दवाइयां

इंदौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। यदि शरीर स्वस्थ है, तो व्यक्ति अपने परिवार और समाज की सेवा कर सकता है। हमें एक महत्वपूर्ण अवसर मिला है कि हम आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क और सुलभ रूप से प्रदान कर सकें। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गाँव-गाँव और हर बस्ती तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचें।

मंत्री सिलावट रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत इंदौर के क्षिप्रा में आयोजित संभाग स्तरीय निःशुल्क मेगा सुपर स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल रोगों की रोकथाम में सहायक हैं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ाते हैं। मैं शिविर में सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, समय-समय पर जाँच कराएँ और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ। यही हमारे समाज की सच्ची प्रगति का आधार है।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम धनश्याम धनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. माधव हासानी, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. सोमेश सिंह भदौरिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हमारी मातृशक्ति, हमारी बेटी, हमारी बहन, हमारा युवा, हमारा अन्नदाता सशक्त हो। समाज के सबसे निचले तबके तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिले, इसके लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग तक बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आधुनिक मशीनों से बीमारियों की जाँच की जा रही हैं तथा नि:शुल्क इलाज और दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।

बताया गया कि स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, मस्तिष्क रोग, टीबी, हड्डी रोग, नेत्र रोग आदि का विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परीक्षण, परामर्श एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में इंदौर के अनुभवी चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि बीमारियों की जांचें की गई।

जाँच के बाद चिन्हित मरीजों को नि:शुल्क दवाई दी गई। शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान रक्तदान भी किया गया। रवि वाजपेयी सहित कई ग्रामीणों ने रक्तदान किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सरपंच प्रिया विकास मंगरोले तथा डॉ. ताप्ती कटघरे द्वारा किया गया।

मंत्री सिलावट ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को सांवेर के डीएलएफ गार्डन सिटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुना। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को नई दिशा और प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए विचारों से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि जनभागीदारी भी मजबूत होती है।

इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से इस कार्यक्रम को सुनें और उसमें बताए गए संदेशों को अपने जीवन में अपनाएँ। इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों को शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top