CRIME

चोरी के पैसों से खरीदा गया एप्पल मोबाइल व माेटरसाइकिल के साथ चोरी का आरोपित गिरफ्तार

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कांकेर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के चारामा थाना क्षेत्र में 60,750 रुपये की चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है । आरोपित ने ट्रक चालक के हेल्पर के रूप में काम करते हुए किराए की रकम उसकी जेब से चुराई थी । पुलिस के अनुसार कोंडागांव निवासी गुरु शरण सिंह सग्गू के ट्रक (क्रमांक सीजी 04 क्यूजे 1695) के चालक सुक्खू दास कुलदीप ने आज रविवार को चारामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । उन्होंने बताया कि 18 सितंबर 2025 को आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लाने के बाद, उनके सहयोगी हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने ट्रक का 57 हजार 750 रुपये किराया और चालक की जेब से 3,000 रुपये, कुल 60,750 रुपए चुरा लिए। शिकायत के आधार पर चारामा पुलिस ने आरोपित हरिवंश के खिलाफ अपराध क्रमांक 125/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 5,000 रुपये कैश, चोरी के पैसों से खरीदा गया एक एप्पल मोबाइल और एक माेटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top