CRIME

सोशल मीडिया पर मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, जेल

गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मीरगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना क्षेत्र अंतर्गत बभीनियाव गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व. शिवचंद्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक संदेश साझा किया था। इस पर स्थानीय निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह ने थाना मीरगंज में लिखित तहरीर दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु.अ.सं. 124/25 धारा 299 बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top