
—स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत नगर आयुक्त ने अस्सी घाट पर लगाया झाड़ू, सिल्ट सफाई एवं फूड प्लाजा क्षेत्र का किया निरीक्षण
वाराणसी,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्वच्छता ही सेवा अभियान में गंगाघाटों पर बाढ़ का पानी उतरने के बाद जमे मिट्टी के साथ सिल्ट और गाद की सफाई में नगर निगम युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है। डाला छठ पर्व के पहले गंगा घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त ने मातहत अफसरों को दिशा—निर्देश भी दिया है।
रविवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी अस्सी घाट पर पहुंचे और स्वच्छता ही सेवा अभियान में सम्मिलित होकर उन्होंने 250 महिला सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाकर आमजन को भी स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में नगर आयुक्त के नेतृत्व में पूरे अस्सी घाट की सफाई की गई। अस्सी घाट का कोना कोना साफ किया गया। नगर आयुक्त ने सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण कर कहा कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाय। इस दौरान मिशन शक्ति के अन्तर्गत अस्सी घाट पर उपस्थित 250 सफाई कर्मियों ने 156 घंटे सफाई अभियान की मानव श्रृंखला भी बनाई। इसमें अंतर राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा के नृेतृत्व में सफाई कर्मियों से रस्सा कस्सी का खेल कराया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अभियान में भाग लेने के बाद अस्सी पर बनने वाले फूड प्लाजा स्थान का निरीक्षण किया। वहॉ पर उपस्थित स्मार्ट सिटी के आर्किटेक्ट कुणाल से वार्ता कर ड्राइंग डिजाइन के बारे में जानकारी ली। और इस स्थल की साफ सफाई कराने और अनावश्यक कबाड़ को हटाने को निर्देशित किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, सहायक अभियन्ता कपिश बुधेलिया, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक आनंद कुमार, अर्चना विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
