Uttar Pradesh

विधायक नीलकंठ तिवारी के वॉर्ड प्रवास का 71वां दिन,कमिश्नर ने भी भागीदारी की

विधायक नीलकंठ तिवारी ,कमिश्नर स्वच्छता अभियान में

—विधायक एवं कमिश्नर ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश

वाराणसी,28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी अपने विधानसभा क्षेत्र में 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम चला रहे है।

रविवार को वार्ड प्रवास के 71वें दिन विधायक नीलकंठ तिवारी ने मध्यमेश्वर मंडल के मध्यमेश्वर वार्ड में स्वच्छता, परिवार संपर्क कार्यक्रम चलाया। इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर एस.राजलिंगम ने भी भागीदारी की। कमिश्नर के साथ विधायक ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। इसके बाद भारतेंदु उद्यान के प्रस्तावित विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के वार्ड में पौधरोपण के बाद चौपाल भी लगाया। चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद कुछ का मौके पर समाधान कराया और शेष समस्या के निराकरण के लिए अफसरों को निर्देशित किया। वार्ड में भ्रमण के दौरान विधायक ने क्षेत्र के दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान से जुड़कर अपने दुकानों पर “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है “ के बोर्ड लगाने का आग्रह किया । विधायक ने बताया कि शहर दक्षिणी में बीते 20 जुलाई से शुरू वार्ड प्रवास कार्यक्रम का आज 71वां दिन है। इसका समापन गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को होगा। वार्ड प्रवास में स्वच्छता, परिवार संपर्क, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं चौपाल का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वार्ड प्रवास एवं भ्रमण के दौरान साथ में चल रहे अफसर क्षेत्रीय जनता के बताए समस्या के निराकरण भी मौके पर कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top