
फिरोजाबाद, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सपा सांसद अक्षय यादव ने रविवार को कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर जबरदस्ती का विवाद बनाया जा रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि कोई अपने भगवान से प्यार करता है, तो इसमें गलत क्या है। इसमें विवाद नहीं होना चाहिए, यह जबरदस्ती परेशान करने के लिए मुद्दा बनाया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने एटा रोड पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सांसद निधि से बनी एक सड़क का शिलान्यास किया और इसके बाद वह सपा के राष्ट्रीय सचिव महाराज सिंह धनगर के आवास और कार्यालय पहुंचे। यहां पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए विवाद पर कहा कि यह विवाद जबरदस्ती का बनाया जा रहा है, यदि कोई अपने भगवान से प्यार करता है, तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा, मुझे कृष्ण भगवान पसंद हैं तो मैं ‘आई लव कृष्णजी’ भी कह सकता हूं। इसमें विवाद नहीं होना चाहिए, यह जबरदस्ती परेशान करने के लिए मुद्दा बनाया जा रहा है।
सपा सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा कॉपी-किताबें छीनने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे पहले जो स्कूल खुले थे, उन्हें बंद करने का काम किया गया और शिक्षा के नाम पर कोई नया काम नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। सपा सांसद ने कहा कि सरकार को अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़कें और रोजगार देना चाहिए। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बसपा में जाने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा डर गई है इसलिए ऐसी बातें कर रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
