RAJASTHAN

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर आई है। लंबे समय से परीक्षाओं की तिथियों को लेकर बने असमंजस के बीच आखिरकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा दो नवम्बर 2025 को आयोजित होगी। इसके अलावा परिचालक की भर्ती परीक्षा छह नवम्बर 2025, प्लाटून कमांडर की परीक्षा 22 नवम्बर 2025 और वाहन चालक भर्ती 23 नवम्बर 2025 को होगी। वहीं, महिला पर्यवेक्षक और संविदा आयुष अधिकारी की परीक्षा 26 दिसम्बर 2025 तथा जमादार ग्रेड-द्वितीय की परीक्षा 27 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित है।

रीट मुख्य परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसके अलावा लेब असिस्टेंट की परीक्षा 22 फरवरी 2026, कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा आठ मार्च 2026 और सीईटी (12वीं स्तर) परीक्षा आठ से दस मई 2026 तक होगी। लिपिक ग्रेड-द्वितीय और कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) भर्ती परीक्षा पांच और छह जुलाई 2026 को होगी।

लोक सेवा आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर की परीक्षा पांच अप्रैल 2026 को होगी। पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक कृषि अभियंता की परीक्षाएं 19 अप्रैल 2026 को ली जाएंगी। स्कूल लेक्चरर (प्रथम श्रेणी शिक्षक) भर्ती 31 मई से 16 जून 2026 तक आयोजित होगी। वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी शिक्षक) की परीक्षा 12 से 18 जुलाई 2026 तक प्रस्तावित है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top