CRIME

चर्च में धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे दो लोग पुलिस हिरासत में

थाना अहरौरा।

मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्वी सरिया चकजाता बिंदानपुरा स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चकजाता निवासी चौकीदार दशरथ ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 वर्षों से बने ईसाई धर्म के चर्च में बाहर से आए लोग लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान देव सहायम डेलीयन राज पुत्र देव पिचया निवासी तेनकासी (तमिलनाडु) तथा मिथिलेश कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी भटौलिया (सोनभद्र) के रूप में हुई है। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top