
धर्मशाला, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पशु प्रजनन एवं आनुवंशिकी विभाग के डॉ. प्रोफेसर सुभाष वर्मा कैंसर अनुसंधान के लिए थाईलैंड जाएंगे। डॉ वर्मा को कैंसर जीनोम विश्लेषण पर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिष्ठित ‘यूके यात्रा अनुदान’ से सम्मानित किया गया है। वेलकम कनेक्टिंग साइंस, वेलकम जीनोम कैंपस, हिंक्सटन, यूनाइटेड किंगडम द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 26 से 31 अक्टूबर 2025 तक खोन केन विश्वविद्यालय थाईलैंड में आयोजित किया जाएगा।
उधर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने डॉ. वर्मा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी, कैंसर अनुसंधान के प्रति उनके समर्पण की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि विशेष प्रशिक्षण न केवल उनकी विशेषज्ञता को समृद्ध करेगा बल्कि विश्वविद्यालय की वैश्विक दृश्यता और मान्यता को भी बढ़ाएगा।
डॉ. वर्मा ने पहले ही पशु कैंसर, विशेष रूप से श्वान और गोजातीय पेपिलोमावायरस से संबंधित कैंसर के अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में उनकी भागीदारी से मानव और पशु चिकित्सा कैंसर विज्ञान के बीच सेतु का काम करके बहु-विषयक समझ को मजबूत करने की उम्मीद है, साथ ही श्वान कैंसर से जुड़े उत्परिवर्तनों की पहचान में संभावित अनुप्रयोग भी होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
