HimachalPradesh

जीएसटी लाभ ने देने पर संयुक्त आयुक्त की अगुवाई में छापेमारी, कई व्यापारिक संस्थानों का रिकार्ड कब्जे में

मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी जीएसटी के कम होने के बाद इसका लाभ उपभोक्ताओं को न देने वालों पर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। उदाहरण के तौर पर सीमेंट पर जब जीएसटी 28 प्रतिशत से कम होकर 18 रह गया है तो 440 रूपए का बैग 405 का मिलना चाहिए मगर मंडी में कई सीमेंट डीलर अभी भी लोगों से 430 रुपए चार्ज कर रहे हैं। इसी तरह दूसरे कई उत्पादों जिन पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है उन पर अभी तक पुराने ही रेट लिए जा रहे हैं। सात दिनों के बाद भी उपभोक्ताओं को पूरा लाभ न मिलने की शिकायतों के बाद रविवार को प्रदेश के ऊना जोन तैनात संयुक्त आयुक्त जीएसटी विनोद कश्यप की अगुवाई में छापेमारी की गई।

उन्होंने जिले के सुंदरनगर में व नेरचौक में तीन दुकानों में छापेमारी की तथा रिकार्ड कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जीएसटी कम होने के बावजूद भी दरें कम नहीं की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ आम आदमी को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब जब्त रिकार्ड की छानबीन होगी व जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वह सभी ग्राहकों को जीएसटी छूट का लाभ दे। संयुक्त आयुक्त ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सामान खरीदते समय बिल जरूर लें और यदि उन्हें लगता है कि जीएसटी कम होने के बावजूद भी पुराने ही दर पर उन्हें सामान दिया गया है तो वह इस बारे में उन्हें 98168 22922 पर कॉल करके सूचित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज कल चल रहे त्यौहारी सीजन को देखते हुए विभाग सभी पर कड़ी नजर रखे बनाए हुए हैं और यदि कोई सूचना जीएसटी की छूट का लाभ न देने बारे में मिलती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top