Punjab

पंजाब पुलिस ने संगठित अपराधों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन 1800 330 1100 शुरू की

चंडीगढ़, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को नागरिकों के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-330-1100 की शुरुआत की। इसके माध्यम से नागरिक डराने-धमकाने, जबरन वसूली और गैंगस्टरों से संबंधित गतिविधियों सहित संगठित अपराधों की जानकारी गुप्त रूप से दे सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने नागरिकों को संगठित अपराध की जानकारी देने के उद्देश्य से शुरू की है। डीजीपी ने आज 1800-330-1100 पर एक ट्रायल कॉल करके इस नई प्रणाली को समझने के लिए प्रतिनिधि से बातचीत की। डीजीपी गौरव यादव ने अपने वीडियो संदेश में नागरिकों को भरोसा दिलाया कि इस हेल्पलाइन पर प्राप्त सभी सूचनाओं की उच्च स्तरीय गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे यह नंबर सेव कर लें और बिना किसी डर या झिझक के ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करके सुरक्षित प्रदेश बनाने के मिशन में पंजाब पुलिस का सहयोग दें।

डीजीपी ने कहा कि हेल्पलाइन पर प्राप्त रिपोर्टों पर तुरंत और समन्वित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन की निगरानी एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) प्रमोद बान करेंगे, ताकि प्रत्येक सूचना पर प्रभावी ढंग से तुरंत कार्रवाई की जा सके। डीजीपी ने बताया कि इस हेल्पलाइन के सुचारू संचालन के लिए 112 हेल्पलाइन के स्थापित बुनियादी ढांचे का उपयोग किया जा रहा है, हालांकि इस नंबर पर आने वाली कॉलें एजीटीएफ के विशेष अधिकारी सुनेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top